दिल्लीराजनीतिशिमलाहिमाचल प्रदेश
कांग्रेस ने दिया वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा, रिज से प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

शिमला : वीर सैनिकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जहां से कोई सेना में न गया हो। हिमाचल वीरों और वीर माताओं की भूमि है। यहां के वीर मातृभूमि की रक्षा के लिए 24 घंटे अपने आपको खपाते रहते हैं। यहां के लोग कभी भूल नहीं सकते कि पहले की सरकारों ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया। वन-रैंक वन पेंशन के नाम पर उन्हें धोखा दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी हम लद्दाख के एक पूर्व सैनिक की बात कर रहे थे। उन्होंने जीवन सेना में बिताया, लेकिन उन्हें पक्का घर हमारी सरकार आने के बाद मिल रहा है। सैन्य परिवार हमारी संवेदनशीलता को अच्छे से समझता है। यह हमारी ही सरकार है जिसने 4 दशकों के इतंजार के बाद वन रैंक वन पेंशन को लागू किया और उन्हें एरियर का पैसा दिया। इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के सैनिक परिवारों को हुआ है।