मंडीराजनीतिशिमलाहिमाचल प्रदेश
कांग्रेस लीगल सेल सुंदरनगर ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि…..

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के निधन को आज 1 वर्ष पूरा हो गया है. प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस लीगल सेल सुंदरनगर द्वारा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर हुसन लाल, अरुण आर्य, केपी शर्मा, रिपिन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, चंद्र कौशल सहित सीएल अवस्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर अरुणा आर्य ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने में अहम भूमिका अदा की है। और हमें उनके बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।