किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 2 वाहनों में टक्कर,4-5 किलोमीटर लंबा जाम, भीषण गर्मी में पर्यटक घंटों हुए परेशान

मंडी : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत शुक्रवार को निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित कनैड में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को 3 घंटे परेशानी झेलनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस थाना धनोटू से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वही इस जाम के कारण मौके पर मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर धनोटू पुलिस थाना के तहत निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित कनैड़ में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन हादसे के कारण हाइवे के दोनों ओर 4 से 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।