जड़ोल के भलोगड़ी गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों ने दी कार्यालय के घेराव की चेतावनी…..

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में भारी गर्मी के चलते लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही कुछ हालात हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में. मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जड़ोल के भलोगड़ी गांव में कई वर्षों से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं. लोगों ने कई बार जल शक्ति विभाग से पानी की किल्लत को लेकर मांग की लेकिन उसके बावजूद भी आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया. जिस कारण लोगों को कई किलोमीटर दूर से पीने के लिए और पशुओ के लिए पानी लाना पड़ रहा है। इसी को लेकर बुधवार को जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इस मौक़े पर स्थानीय निवासी राजकुमार शर्मा, बाबूराम शर्मा, लज्जा देवी, आशा देवी, सरोज कुमारी, प्रमिला देवी, अशोक कुमार, अनिकेत, अभिषेक व भानु ने बताया कि गांव में कई वर्षों से पानी की किल्लत है. कई बार जल शक्ति विभाग व स्थानीय प्रशासन से पानी की किल्लत को लेकर मांग की गई लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया। वहीं उन्होंने जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पानी की किल्लत से निजात दिलाई जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो ग्रामीण जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।