मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बदौलत आज कश्मीर भारत का हिस्सा : राकेश जंवाल

सुंदरनगर : प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल नें अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के समौण का दौरा किया. इस दौरान यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राकेश जंवाल नें कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षक थे, एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। अगर कश्मीर आज भारत का हिस्सा है, तो यह उनके संघर्ष और बलिदान के कारण है।
राकेश जंवाल ने कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भारत माता के इस सपूत को उनकी सेवाओं के लिए कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है। वे महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ समाजसेवी थे। राकेश जंवाल नें कहां की कश्मीर अगर आज भारत का हिस्सा है तो उसके पीछे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संघर्ष और बलिदान है। उन्होंने आजाद भारत में नारा दिया कि एक देश में 2 प्रधान, 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे। उस सपनें को पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा करने में मदद मिली है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर ग्राम केंद्र अध्यक्ष सोहनलाल, बूथ अध्यक्ष सरवन कुमार, लेखराज, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश,
बीएलए ज्ञानचंद, साजू राम ,रमेश कुमार, बालक राम
पालक बृजलाल, हंसराज, तुलसीराम, प्रधान सपना, उपप्रधान हंस राज, कांसी राम, लाल मेन व पंचायत समिति सदस्य शयाम लाल मौजूद रहे।