देखें 25 जून को सुंदरनगर में कहां-कहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित….

सुंदरनगर : सुंदरनगर विद्युत उपमंडल के भोजपुर और पुंघड़ु अनुभाग में फीडर की मुरम्मत और रखरखाव के कार्यों के चलते 25 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता राजन गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि पुंघड़़ु अनुभाग के पुंघ, पुंघड़़ु, रसमाई, पठेर, सिहली, वानगलु, चुरड़, आसनकोठी, मंझेड़ा, पड़सल, धला और हवाणी के साथ भोजपुर अनुभाग के तहत नलवाड़ खड्ड, पंप हाउस, बौहट, मलोह, नालनी, बाड़ी कुलवाड़ा, सलाबकोट, महामाया मंदिर, नरेश चौक, भोजपुर, जवाहर पार्क, थियेटर, तमरोह, पुंघ, सिविल अस्पताल, लघु सचिवालय, चुरड़ और गऊ सदन में बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम पांच बजे से बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।