March 23, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिस्वास्थ्य विभागहिमाचल प्रदेश

नाचन के विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर, बनेंगे रेजिडेंस : स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल

मंडी/गोहर : शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ राजीव सैजल ने नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जहां नाचन को कई सौगातें दी, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को भी जांचा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नाचन विधायक विनोद कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी के निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि देने के साथ मौवीसेरी व साथ लगते गांव के लिए पेयजल योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, दलिकर जनयानी पेयजल योजना की रिमौडलिग के लिए 70 लाख रुपए, देव भवरु पेयजल योजना के लिए 50 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी में विज्ञान प्रयोगशाला और परीक्षा हाल के लिए 25 लाख रुपए, पंचायत भवन सेरी हाल के लिए 10 लाख रुपए, प्रगति महिला मंडल सेरी के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। डॉ राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत भवन धीस्ति के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की । उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जाछ के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करवाने तथा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस, एक्सरे, लैब टेस्ट, चिकित्सकों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उमेश कुमार पैराओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भावना ठाकुर कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51-51सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि नाचन में विभागीय खामियां जो उनके ध्यान में लाई गई है उन्हें जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। नाचन में जिन विभागों में स्टाफ की कमी है उसे प्रदेश सरकार की और से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। नाचन में विभागीय कर्मचारियों के लिए रेजिडेंस का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा नाचन विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका सारा श्रेय यहां के स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है।
यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सोहन सिह ठाकुर, उपमंडलाधिकारी गोहर रमन कुमार शर्मा,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, बीएमओ बक्सयाड नीलम शर्मा, भाजपा मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close