नाचन विधानसभा क्षेत्र के चन्द्र कौशल बने प्रदेश युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव, जताया हाईकमान का आभार….

मंडी/नाचन : हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस की नई बिग्रेड का ऐलान कर दिया गया है जिसमें मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के चन्द्र कौशल को प्रदेश युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी मिली है. चंद्र कौशल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों सहित उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में चंद्र कौशल ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई है वह उसका अच्छे से निर्वहन करेंगे और यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।