पाली गांव में पेयजल समस्या का जल्द नहीं हुआ हल तो होगा घेराव : जबना चौहान

मंडी/नेरचौक : गर्मी का प्रकोप बढ़ने से मंडी जिला में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। इसका ताजा उदाहरण नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहन पंचायत का पाली गांव है जहां ग्रामीणों के नलों में पिछले 8 दिनों से सूखा पड़ा हुआ है। नलों में पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है। पेयजल संकट के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी युवा विंग कि राज्य उपाध्यक्ष जबना चौहान ने पाली गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पेयजल संकट की समस्या का जायजा लिया। जबना चौहान ने प्रदेश सरकार से पाली गांव में पेयजल व्यवस्था शीघ्र बहाल करने की मांग की है। उन्होंने सरकार व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि पाली गांव में पानी का संकट सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण गहराया है।
जबकि इस गांव के लिए लाखों रुपए खर्च कर विभाग ने कई साल पहले ट्यूबेल का निर्माण किया है जिसमें पानी भारी मात्रा में उपलब्ध है मगर पाली गांव में विभाग अभी तक न ही नया भंडारण टैंक बना पाया है और ना ही पुराने टैंक को इस नई योजना के तहत पानी की सप्लाई बहाल करवा पाया है। जिसके चलते ग्रामीणों को पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। जबना चौहान ने सरकार व विभाग से पाली गांव में शीघ्र पेयजल सप्लाई बहाल करने की मांग की है साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पेयजल सप्लाई शीघ्र बहाल नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर जल शक्ति मंडल बग्गी के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।