कांगड़ाहिमाचल प्रदेश
पीपल का भारी भरकम पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त….

कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) कांगड़ा जिला के नूरपुर के वार्ड नं-8 में प्रातः भारी भरकम पेड़ गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।वार्ड नं-8 के इस घर मे रंजना कुमारी अकेली रहती है।गनीमत ये रही की जब पीपल का पेड़ गिरा उस समय रंजना कुमारी मन्दिर गई हुई थी।अगर रंजना कुमारी घर पर होती तो शायद कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।नूरपुर नगरपरिषद के अध्यक्ष व वार्ड नं-8 के सदस्य अशोक कुमार शिव्वु भी मौके पर पहुँचे ओर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बताया की एसडीएम नूरपुर व तहसीलदार नूरपुर को इस घटना की जानकारी दे दी है।वे मौका देखने आएंगे और नुक्सान का आंकलन करेंगे।
पीड़ित रंजना कुमारी ने बताया की हर रोज की तरह वे मन्दिर गई थी और पीछे से पीपल का ये पेड़ उसके मकान पर गिर पड़ा।जिससे उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।रंजना कुमारी ने बताया की वे इस मकान में अकेली रहती है।रंजना की बेटी के सिबा उसका ओर कोई भी नही है।रंजना की आय का कोई भी साधन नही है। रंजना ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है की उसके नुक्सान को देखा जाए और नुक्सान की भरपाई की जाए।
वही नूरपुर के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा की पीड़ित रंजना के घर का टीम द्वारा मुआयना किया गया है।नुकसान का आंकलन किया जाएगा तथा रंजना कुमारी को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।फिलहाल एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच गई है और पीपल के पेड़ को काटना शुरू कर दिया है।