मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर नें श्रद्धांजलि की अर्पित…..

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह को ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर नें उनके फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित उन्हें याद किया. इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर नें कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह देव भूमि हिमाचल प्रदेश के एक महान सपूत थे. उनके द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
बता दे की वीरभद्र सिंह के निधन को आज 1 वर्ष पूरा हो गया है. उनकी पुण्यतिथि को कांग्रेस संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
बता दें कि वीरभद्र सिंह ने 8 जुलाई को आईजीएमसी में आखिरी सांस ली थी और रामपुर में उनका अंतिम संस्कार हुआ था. छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले वीरभद्र सिंह ने पांच दशक के राजनीतिक जीवन में जनता का भरपूर स्नेह हासिल किया था. हिमाचल में कांग्रेस का वीरभद्र सिंह को मजबूत स्तम्भ माना जाता था. हिमाचल की राजनीति की चर्चा वीरभद्र सिंह के बिना अधूरी है. इसमें कोई दो रय नहीं कि इस पहाड़ी प्रदेश की नींव हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार ने रखी और वीरभद्र सिंह ने उस नींव पर विकास का मजबूत ढांचा खड़ा किया।