मंडीहिमाचल प्रदेश
मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के समीप घ्राण में सड़क पर आया मलबा, सड़क मार्ग अवरुद्ध…

मंडी : हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश नें अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 2 दिनों से जिला मंडी में जारी बारिश से सड़कें प्रभावित होने लगी है। ताज़ा मामले में वीरवार शाम मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित 6 मील के समीप घ्राण में भूस्खलन हुआ है पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। वही मौके पर प्रशासन की टीम सड़क़ मार्ग को यातायात के बहाल करने के लिए जुटा है. लेकिन अभी सड़क मार्ग को खोलने में समय लग सकता है। मामले की पुष्टि उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने की है।