क्राइममंडीहिमाचल प्रदेश
मंडी के करसोग क्षेत्र में देवता के फेर के दौरान व्यक्ति की निर्मम पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

मंडी : देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है और लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अगाध श्रद्धा भी है। लेकिन देव आस्था को दरकिनार कर मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के बलिंडीं का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देवता के फेर के दौरान गुर और अन्य कारदारों द्वारा एक व्यक्ति की निर्मम पिटाई की गई है। वीडियो में करसोग क्षेत्र के एक स्थानीय देवता की फेर के दौरान रात्रि बेल में गांववासियों के सामने एक व्यक्ति की पिटाई की गई। वहीं इस पूरी घटना को देव बेल के दौरान मौके पर मौजूद किसी भक्त द्वारा कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस प्रकार की घटना किसी भी देवता के इतिहास में पहली बार घटित हुई है। उधर देवता समाज द्वारा भी इस वायरल वीडियो में व्यक्ति के साथ की गई निर्मम पिटाई की निंदा की जा रही है। लेकिन इस प्रकार के कृत्य से कहीं ना कहीं देवभूमि हिमाचल प्रदेश की देव संस्कृति को भी ठेस पहुंची है। भक्तों द्वारा इस प्रकार से कानून को हाथ में लेकर देवता के गुर और कारदारों द्वारा व्यक्ति की पिटाई करने पर अपनी तल्ख प्रतिक्रियाएं दी जा रही है।