खेलमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मंडी : जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया नें किया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, कही यह बात…..

मंडी/सरकाघाट : जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया ने सोमवार को सरकाघाट में शुरू हुई राज्य स्तरीय अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता में कुल 26 टीमें भाग रहे हैं, जिनमें 15 टीमें बॉयज और 11 टीमें गर्ल्स की शामिल है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया ने कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. ओल्ड कहा कि आज का युवा नशे की ओर जा रहा है खेल ही एक एकमात्र साधन है जो युवाओं को नशे से दूर रख सकता है. उन्होंने कहां की सरकार की ओर से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका फायदा भी खिलाड़ियों को लेना चाहिए. आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।