मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मंडी : रोहाडा में नशावृत्ति और नशा माफिया के खिलाफ बैठक कर की चर्चा, लिया यह निर्णय….

सुंदरनगर : सर्वजन संरक्षण समिति, हिमाचल प्रदेश द्वारा शनिवार को सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहाडा में नशावृत्ति और नशा माफिया के खिलाफ हमें लोगों के साथ बैठक की. और उपस्थित लोगों को नशे की चपेट में आ चुके नौजवानों को चिन्हित कर उन्हें सुधारने व परिजनों को भी इस मुद्दे खुल कर बात करने और नशे से हुए बीमारों की देखभाल कर इलाज़ करवाने की अपील की। पंचायत क्षेत्र में नशा माफिया की भी पहचान कर उन्हें यह धंधा बंद करने की अपील करने के बाद न मानने पर कानूनी कार्रवाई करवाने बारे भी चर्चा की। बैठक को समिति की ओर से राज्य सलाहकार अमर सिंह राघवा, सुंदरनगर इकाई सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष पूर्ण सिंह ने संबोधित किया। बैठक में ग्राम पंचायत प्रधान इंद्र सिंह व समाज सेवी दिले राम भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार रखे और पंचायत क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नशावृत्ति और नशे के धंधे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और इसके खिलाफ इस अभियान को घर घर तक पहुंचाने का फैसला लिया।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक 15 सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष बिमला ठाकुर, उपाध्यक्ष ललित कुमार, सचिव मीरा देवी, सहसचिव गुलज़ारी लाल, कोषाध्य्ष भामा देवी, सदस्य ममता, कलावती, गोविंद राम, शुकरी, शारदा देवी, रीता कुमारी, इंद्र सिंह, लीलाधर, कुलदीप और टेक चंद को चुना गया।