राजधानी शिमला का मॉलरोड बना कुश्ती का अखाड़ा, आपस में भिड़े महिला व पुरूष, महिला ने जमकर की पुरुष की धुनाई….

शिमला : राजधानी शिमला का मॉलरोड़ अब कुश्ती का अखाड़ा बनता जा रहा है आये दिन मॉलरोड व रिज मैदान पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में गुरुवार सुबह मॉलरोड पर एक महिला व पुरूष आपस मे भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों में लात घुसे चलने लगे तभी वहां पर लोंगो की भीड़ इक्कठी हो गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षो को शान्त करवाने की कोशिश की लेकिन महिला ने पुरूष को पीटना नही छोड़ा और पुलिस के सामने ही महिला पुरुष की धुनाई करती रही. हालांकि पुलिस जवान पुरुष को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन महिला पुरुष की धुनाई करती रही। गौरतलब हो कि है कि इससे पहले भी मॉलरोड व रिज मैदान पर मारपीट के मामले आ चुके है।पुलिस गस्त पर रहती है बाबजूद इसके लोग मारपीट करने से बाज नही आते।