खेलमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
विजेता कबड्डी टीम के खिलाड़ी रजत और शिवांश को नाचन विधायक विनोद कुमार ने किया सम्मानित, कही यह बात…

सुंदरनगर : खेलों इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी कड़ी में स्वर्ण पदक विजेता हिमाचल प्रदेश पुरुष कबड्डी टीम के सदस्य व नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर और पलोहटा पंचायत के शिवांश ठाकुर का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. वही नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को शाल और टोपी पहना कर सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक विनोद कुमार ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने कहां की सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है उन्होंने युवाओं से युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान दें. ताकि उनके माता-पिता, उनके क्षेत्र सहित प्रदेश का नाम भी ऊंचा हो। उन्होंने कहां की नाचन विधानसभा क्षेत्र के अनेकों खिलाड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। जिनमें जरल गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी भी एक है। वहीं उन्होंने बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी को इंग्लैंड में होने जा रही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।