June 8, 2023 |

Breaking News

खेलमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

विधायक क्रिकेट महाकुंभ में वार्ड नंबर-13 कालोनी, सेगल और मरहड़ा बदैहण नें मैच जीत अगले दौर में किया प्रवेश…

सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार को पहला मैच वार्ड नंबर-13 और जीपी सलवाना के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर-13 ने 103 रन से जीत हासिल की। आयोजन समिति के सचिव अनिल गुलेरिया ने बताया की पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर-13 कालोनी ने 6 विकेट पर 162 रन बनाए। इसमें धीरज ने 20, कुनाल ने शानदार 53 रव और प्रणव ने 20 रन बनाए। जीपी सलवाना की ओर से राकेश ने 2 और अजय ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जीपी सलवाना की टीम 8-5 ओवर में ही 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें विशाल ने 10 और सुनील ने 23 रन बनाए। वार्ड नंबर-13 की ओर से गेंदबाज प्रणव ने 4 व अरुण ने 3 विकेट लिए।

वही दूसरा मैच जीपी बाडो रोहाडा और जीपी सेगल में खेला गया। इसमें सेगल ने 7 विकेट से जीत हासिल की। बाडो रोहाडा ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 4 विकेट पर 81 रन बनाए। इसमें वरुण ने 34, हरि सिंह ने 19 और सुरेश ने 7 रन का योगदान दिया। जीपी सेगल की ओर से गेंदबाज हेमराज ने 2, प्रकाश व देवराज ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य हासिल करने उतरी जीपी सेगल की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 85 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। इसमें हेमराज ने 39, हेमचंद ने 9 रन बनाए। 

वही तीसरा मैच जीपी कांढी बाडी और जीपी मरहड़ा बदैहण के मध्य खेला गया। जिसमें जीपी बदैहण मरहड़ा ने 8 विकेट से जीत हासिल की। जीपी कांढी बाडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बनाए। जिसमें कुलदीप ने 26 रन, पूर्ण ने 12, सुरेंद्र ने 16 रन बनाए। मरहड़ा बदैहण  की ओर से गेंदबाज ने युगल किशोर ने 2 और नरेश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जीपी मरहड़ा बदैहण ने 10.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत हासिल की। इसमें देवराज ने 28, उमेश ने 20 और दुर्गा प्रसाद ने 22 रन बनाए। जीपी कांढी बाड़ी की ओर से नरेश ने 1 विकेट लिया।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close