सुंदरनगर : सुंदरनगर स्थित एमएलएसएम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित विधायक क्रिकेट कुंभ में वीरवार को दूसरे राउंड का पहला मुकाबला सलाह इलेवन और जीपी बोबर इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें सलाह इलेवन ने 29 रन से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलाह इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। इसमें दिव्यांश ने 28, शिवम ने 34, चंदर राणा ने 12 रन का योगदान दिया। जीपी बोबर की ओर से गेंदबाज राजकुमार ने 3 और दिनेश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जीपी बोबर की टीम 12 ओवर में केवल 9 विकेट पर 69 रन ही बना सकी। इसमें देशराज व अनिल ने 9-9, दिनेश ने 5 रन बनाए। सलाह इलेवन की ओर से शुभम ने 3 और शिवम ने 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच जीपी बटवाड़ा इलेवन और जीपी वीणा इलेवन में खेला गया। इसमें जीपी बटवाड़ा ने 39 रन से जीत हासिल की। बटवाड़ा की टीम पहले खेलते हुए 10.3 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें विवेकानंद ने 12, नरेश ने 19, भूप सिंह ने 9 और पवन ने 8 रन बनाए। जीपी वीणा के गेंदबाज प्रताप ने 4, हरीश ठाकुर ने 5 और हरीश शर्मा ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी वीणा की पूरी टीम 5.4 ओवर में 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीणा की ओर से हरीश शर्मा व प्रताप ने 7-7 रन, हरीश ठाकुर ने 5 रन बनाए। जीपी बटवाड़ा के गेंदबाज पवन कुमार ने मैच में 5 विकेट और दिनेश ने 4 विकेट लिए।
तीसरा मैच जीपी मलोह इलेवन और जीपी जाम्बला इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें मलोह ने 34 रन से जीत हासिल की। जीपी मलोह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाए। इसमें राहुल ने शानदार 47 और सन्नी ने 48 रन का योगदान दिया। जाम्बला के गेंदबाज प्रकाश व सोहन लाल ने मैच में 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी जीपी जाम्बला की टीम केवल 6 विकेट पर 96 रन ही बना सकी।