खेलमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
विधायक क्रिकेट महाकुंभ सुंदरनगर में वार्ड-13 कॉलोनी, पौड़ाकोठी, रोहांडा और मरहड़ा बदेंहण नें मैच जीत क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश…

सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में सोमवार को पहला प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीपी मलोह और वार्ड-13 कॉलोनी में खेला गया। जिसमें वार्ड-13 कॉलोनी ने 9 विकेट से जीत हासिल की। जीपी मलोह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.4 ओवर में 10 विकेट पर 75 रन बनाए। इसमें राहुल ने 21, सन्नी ने 17 व अतुल ने 9 रन बनाए। जीपी मलोह की ओर से प्रणव ने 3, कुनाल ने 2, गौरव व हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी वार्ड-13 कॉलोनी की टीम ने 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 76 रन बना मैच में जीत हासिल की। इसमें धीरज ने 42 रन, हिमांशु ने 17 और ऋषभ ने 2 रन बनाए। जीपी मलोह के गेंदबाज गंगा सिंह ने मैच में 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच जीपी पौड़ा कोठी और सलाह वार्ड में खेला गया। इसमें जीपी पौड़ा कोठी ने 42 रन से जीत हासिल की। पौड़ा कोठी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाए। जिसमें तुलाराम ने 17, उत्तम चंद ने 30 और नरेंद्र ने 41 रन बनाए। सलाह वार्ड की ओर से सार्थक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य हासिल करने उतरी सलाह वार्ड 6 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। सलाह वार्ड की ओर से दिव्यांश ने 28, शुभम व इंद्र ने 9-9 रन बनाए। पौड़ा कोठी की ओर से सरवण ने 2 विकेट, नरेंद्र, मुरारी, देशराज व सर्वजीत ने 1-1 विकेट लिए।
तीसरा मैच जीपी बंदली और जीपी रोहांड़ा में खेला गया। जिसमें रोहांडा ने 9 विकेट से जीत हासिल की। जीपी बंदली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11-5 ओवर में 10 विकेट पर 66 रन बनाए। इसमें दिनेश ने 13, नरेंद्र ने 18 रन का योगदान दिया। रोहांड़ा की ओर से रिंकू व पवन ने 2-2 विकेट, खाडकू, पवन व हरीश ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने उतरी रोहांडा की टीम ने 7.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना मैच में जीत हासिल की।
इसके साथ ही दिन का चौथा मैच मरहड़ा बदेंहण और ग्राम पंचायत चमुखा के बीच खेला गया. जिसमें मरहड़ा बदेंहण की टीम ने 40 रन से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मरहड़ा बदेंहण की टीम नें 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए. जिसमें देवराज राज नें 43 और प्यारे लाल ने 40 रन का योगदान दिया. चमुखा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन शर्मा ने 2 विकेट झटके. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमुखा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी।