विधायक राकेश जम्वाल नें किया 96 लाख की लागत से पुंघ से धार सड़क का भूमि पूजन

सुंदरनगर : विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 96 लाख की लागत से पुंघ से धार के लिए बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से अरठी, चमुखा और चुरढ़ पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मांग वर्षो पुरानी थी। जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने मंजूरी देकर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास को प्रदेश सरकार विशेष प्राथमिकता दे रही है। जिससे लोगों को घर द्वार पर हर सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होंने इस मौके पर सिहली में वर्षा शालिका बनाने को मंजूरी दी और शीतला माता मंदिर धार में सराय के लिए एक लाख और वीर युवक मंडल धार को जिम के लिए दो लाख देने की घोषणा की।