क्राइमपुलिस विभागमंडीहिमाचल प्रदेश
श्मशान घाट से दाह संस्कार कर वापिस लौट रहे लोग हुए दुर्घटना का शिकार, 17 घायल 4 की हालत नाजुक…

सुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल के अलसू के समीप श्मशान घाट से दाह संस्कार कर वापिस घर लौट रहे लोंगो की जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें 17 लोग सवार थे जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य घायलों का उपचार डेहर अस्पताल में जारी है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पुलिस चौकी डेहर के अंतर्गत अलसु के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जीप में 17 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हे सुंदरनगर अस्पताल रेफर किया गया है और अन्य घायलों का इलाज डेहर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की सभी लोग श्मशान घाट में दाह संस्कार करने के बाद अपने घर गांव कोटलु और जावला लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा पेश आया। वही स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के कारण कुछ लोंगो के घायल होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है और पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है।