ऊनाराजनीतिहिमाचल प्रदेश
समाजसेवी मनीष शारदा के जन्मदिन पर गगरेट विस क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को बांटे फल

गगरेट/ऊना : शुक्रवार को ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी, नेता एवं पत्रकार मनीष शारदा की टीम ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधानसभा के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को फल और जूस वितरित किए। वहीं इस दौरान टीम द्वारा गनारी स्कूल में भी बच्चो को फल वितरित किए गए है।
इस कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा जहां एक तरफ गगरेट व दौलतपुर अस्पताल में जाकर मरीजों को फल व जूस बांटे गए तो वहीं गनारी स्कूल में बच्चो को फल एवं मिठाईयां बांटी गई। वहीं टीम द्वारा मनीष शारदा की दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस मौके पर नरेंद्र पिंटू,रोजी प्रधान, साहिल शर्मा, अंशुल, विनय, सार्थक कालिया, मनीष, नरेंद्र पिंटू, राकेश, रोहित व रिकी मौजूद रहे। बता दें कि मनीष शारदा पिछले 10 से 11 सालों से गगरेट विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम।जनता की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करते रहते है।