मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सांगल म्यूजिकल ग्रुप नें सदर विधानसभा क्षेत्र में बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी…

मंडी : सांगल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ग्राम पंचायत मराथू व सतोल मे सूचना एवम जन संपर्क विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक एवम आर्थिक उत्थान के लिए चलाई विभिन्न योजनाओं व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गीतों और नुक्ड नाटक के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम को सदर विधानसभा क्षेत्र मंडी के लोगों ने कार्यक्रम को बड़ा सराहा और कहा की इस तरह के कार्यक्रम करवाना सरकार का सराहनीय कदम है। सरकार को इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर करवाते रहना चाहिए ताकि जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया जा सके।
कार्यक्रम में ग्रुप के प्रधान रंजीत भारद्वाज, शेर सिंह, साहिल, जगदीश गोलू, तनु, नीलकमल, यशु, जेरी, डिंपल, बीरी सिंह सहित कलाकारों ने भाग लिया।