June 8, 2023 |

Breaking News

दिल्लीमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

सुंदरनगर के अमित सैनी बने प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव, हाईकमान का जताया आभार….

सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले तेजतर्रार युवा नेता अमित सैनी को हिमाचल युवा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। अमित सैनी को यह कार्यभार सौंपने से जहां एक ओर प्रदेश में युवा शक्ति संगठन होगी। तो वहीं दूसरी ओर युवाओं में एक नए रक्त का भी संचार होगा। इससे पहले अमित सैनी 2011 से युवा राजनीति में सक्रिय हुए थे और उन्हें ब्लॉक युवा कांग्रेस सुंदरनगर में महासचिव के पद पर ताजपोशी की थी और 2013 में दोबारा से इसी पद पर इनकी नियुक्ति की गई थी। 2016 में अमित सैनी को मंडी संसदीय क्षेत्र का महासचिव नियुक्त किया गया था और 2018 में फिर से मंडी संसदीय क्षेत्र के महासचिव का दायित्व सौंपा था। 2020 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अमित सैनी को मंडी संसदीय क्षेत्र का मीडिया कोऑर्डिनेटर का कार्यभार सौंपा था और 2021-22 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बार रूम कोऑर्डिनेटर पंजाब इलेक्शन में भी अपने सेवाएं दे चुके हैं।

पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वाहन करते हुए और अमित सैनी की सक्रियता से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा के आधार पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल युवा कांग्रेस पार्टी में अमित सैनी को प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा है। जब से अमित सैनी छात्र राजनीति से लेकर अब तक इनकी पार्टी के प्रति वफादारी और सक्रियता को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे अमित सैनी के समर्थकों में जहां एक ओर खुशी की लहर है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवा संगठित होकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। अमित सैनी ने कहा कि उनका एक ही फोकस रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ा जाए और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ.करके कांग्रेस पार्टी को सत्तासीन किया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस जहां एक ओर बूथ स्तर पर युवाओं को जोडऩे की मुहिम में वह अहम भूमिका अदा करेेंगे। वहीं दूसरी ओर समय समय पर जो भी सामाजिक.मुद्दे रहे हैं। जिनमें भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम जनता पूरी तरह से त्रस्त होकर रह गई है। उन्हें उजागर करके घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और कांग्रेस की विचारधारा और यूपीए वन और टू सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और प्रदेश में पूर्व में मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों के बलबूते पर कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्तासीन होगी। उन्होंने इस ताजपोशी के लिए हिमाचल कांग्रेस, केंद्र शीर्ष नेतृत्व सहित विशेष तौर से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर का आभार व्यक्त किया है और कहा कि जो विश्वास पार्टी ने जताया है उन्होंने कहां की वें पद के अनुसार पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close