सुंदरनगर में गायत्री परिवार द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन….

सुंदरनगर : सुंदरनगर में गायत्री परिवार सुंदरनगर द्वाडा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया गया।जानकरी देते हुए गायत्री परिवार सुंदरनगर के सचिव पंकज सोनी ने बताया कि करीब 200 के करीब विद्यार्थियों द्वारा महायज्ञ में आहुति डाली गई।इस महायज्ञ में विशेष तौर पर मुख्यतिथि के रूप में महावीर पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन डॉ अनुराधा जैन मौजूद रही।उनके साथ अध्यापिकाएं रंजू एवम वंदना शर्मा भी उपस्थित रही गायत्री परिवार सुंदरनगर से गोमती मित्तल ने इस अवसर पर डॉ अनुराधा जैन को शाल,टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।इसके साथ साथ डी डी शर्मा,राजकुमार,मनोज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।गायत्री शक्तिपीठ बिलापसुर से कुलवंत सुमन ने विद्यार्थियों को महायज्ञ का महत्व समझाया गया।