खेलमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सुंदरनगर में 19 जुलाई से शुरू होगी स्नूकर चैंपियनशिप, विधायक राकेश जंवाल करेंगे शुभारंभ…..

सुंदरनगर : युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुंदरनगर के चौक द क्यूब स्नूकर पॉइंट में 19 जुलाई से मायरा स्नूकर चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. जिसमें मंडी जिला सहित अन्य जिलों के करीब 40 खिलाड़ी हिस्सा लेगे. जो अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक मोहित बंसल ने बताया कि मायरा स्नूकर चैंपियनशिप 19 जुलाई से शुरू होगी जिसमें सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और समापन समारोह में अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्नूकर चैंपियनशिप में मंडी जिला सहित अन्य जिलों के करीब 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को करीब 70 हज़ार की इनामी राशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहां की स्नूकर चैंपियनशिप को कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है।