सोझा पंचायत प्रधान और सचिव पर लगा सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंडी : मंडी जिला के निहरी तहसील की सोझा ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने पंचायत प्रधान और सचिव पर सरकारी धनराशि का दुरपयोग करने का आरोप लगाया है। जिसकोलेकर बीएसएल थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपायुक्त और पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता पंचायत के उप प्रधान मोहन लाल ने बताया कि पंचायत प्रधान और सचिव नियमों के विपरित कार्य कर सरकारी धन का दुरपयोग कर रहे हैं। बिना मस्टरोल पर उपस्थिति दर्ज करवाए कार्य करवाए जा रहे हैं और बाद में आपस में मिल बैठकर उसमें अपने रिश्तेदारों और नजदीकियों के नाम भर कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। कुछ लोगों के खाते में तीन हजार रूपये की राशि सड़क मार्ग पर कार्य करने की एवज में भेज दी गई है। जबकि न तो उन्होंने कोई ऐसा कार्य किया है और न ही मस्टरोल में उनका नाम दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत खून के रिश्ते में मस्टरोल में न तो किसी का नाम अंकित किया जा सकता है और न ही उसकी उपस्थिति दर्शाई जा सकती है। लेकिन प्रधान और सचिव ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रधान की पत्नी का नाम भी इसमें शामिल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान और सचिव का रवैया उनके और तीन अन्य महिला वार्ड सदस्यों के प्रति भी सही नही है। उन्होंने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।