June 10, 2023 |

Breaking News

Previous
Next
ऊनाराजनीतिहिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य, कानून व्यवस्था लचर तो फिर कैसा होगा मिशन रिपीट : मनीष शारदा

ऊना/दौलतपुर चौक : ऊना जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बैठकों का दौर लगातार जारी है और जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधाएँ देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है बिजली के अघोषित कट लग रहे, युवा बेरोजगार, महंगाई से आम आदमी की दुर्दशा, स्वास्थ्य सुविधाएँ शून्य, कानून व्यवस्था लचर, होने के बावजूद भी सरकार की फिजुलखर्ची कम नही हो रही और आम आदमी महंगाई की चक्की में पिस्ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ दबाने प्रलोभन देकर उनकी आवाज़ दबाई जा रही है परन्तु जनता अब इन ढकोसलो में नही आने वाली और आने वाले समय में इसका जवाब देगी. जहाँ क्षेत्र में अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे है और आम जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजनितिक सरंक्ष्ण में नशे का काला कारोबार चल रहा और जनता को साधुवाद के पाठ पढ़ाये जा रहे जो तर्कसंगत नजर नहीं आता. उन्होंने कहा की पढ़े लिखे युवाओं के लिये सबसे बड़ी समस्या रोजगार है और छात्र डिग्रियां करने के बाद चपड़ासी तक की नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने निजीकरण पर भी सवाल उठाये और कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण के नाम पर केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है. यह सब, कुछ कंपनियों का एकाधिकार (मोनोपॉली) बनाने के लिए किया जा रहा है। जैसे ही इनका एकाधिकार बढ़ेगा, वैसे ही रोजगार कम होगा और डिग्रीधारक बेरोजगारों की तादाद बढ़ेगी।
Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close