मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सड़कों पर उतरी धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग के खस्ता हालत की लड़ाई, बीबीएमबी प्रशासन को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम…

मंडी – मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोग सोमवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा बीबीएमबी नहर के किनारे से गुजरने वाले धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग पर 2 घंटें तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व लगभग 25 पंचायतों के ग्रामीण शामिल रहे। बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में धनोटू-बग्गी मार्ग की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बीबीएमबी व प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।
वहीं सोमवार को धनोटू में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार और बीबीएमबी प्रशासन सड़कों पर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लाल सिंह कौशल ने बीबीएमबी प्रशासन को 2 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए सड़क मार्ग को ठीक करने मांग की है। लाल सिंह कौशल ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया जाता तो। उनके द्वारा बीबीएमबी चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा।