पुलिस विभागमंडीशिमलाहिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 1334 कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित, कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई परीक्षा….

शिमला/मंडी : पेपर लीक हो जाने से रद्द हुई पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा अब कड़ी सुरक्षा के बीच 3 जुलाई रविवार को हुई। हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल (HP Police constable recruitment exam) पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थीयों को पुलिस मुख्यालय शिमला से परीक्षा रोल नंबर जारी किए थे. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकें. इससे पूर्व में लीक हुए पेपर में 75,803 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा प्रदेश के करीब 81 केंद्र में आयोजित की गई है।
मंडी जिला में 194 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित :
मंडी जिला से 194 पदों की भर्ती की जानी है जिसमें 136 पुरूष, 45 महिलाएं व 13 चालक के पद हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थी इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 22 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक पंडोह पुलिस मैदान में चली शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है उनके लिए यह लिखित परीक्षा रखी गई है। यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली गई है। इस संबंध में सभी पात्र अभ्यर्थियों को काल लैटर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस करके भेजे गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया था। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ काल लैटर की प्रति, पास पोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो, पहचानपत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, बिना स्टीकर के क्लिप बोर्ड, नीला या काला बाल पैन, फेस मास्क, पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया था। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कलकुलेटर, स्मार्ट बॉच,ब्लू टूथ, इयरफोन, हैल्थ बैंड, सलाइड रूल, अलार्म क्लाक, डॉटा स्थानांतरण करने वाला उपकरण, बैग, किताब या मैगजीन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं रही। पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और स्थापित किए गए हैं।