कोट पंचायत का 17 वर्षीय नाबालिग लापता, आपका एक शेयर कर सकता है ढूंढने में मदद….

मंडी/बग्गी, 14 सितंबर : मंडी जिला नाचन विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के सुरांडी गांव का एक 17 वर्षीय नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. वही परिजनों ने बेटे की तलाश हर जगह की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया. जिस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय आयुष बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घर-घर से किसी काम के लिए निकला था लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया. वही बेटे के लापता होने से माता का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि लापता आयुष नें हाल ही में सुंदरनगर की एक निजी आईटीआई में दाखिला लिया था. आयुष के पिता का देहांत करीब 1 वर्ष पहले हो गया है. आयुष अपनी माता का इकलौता चिराग है वही अचानक से आयुष के लापता होने से माता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं परिजनों ने कहा कि उनका बेटा अगर किसी को भी दिखाई देता है तो वह इस +918219160320 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।