मंडी : सुंदरनगर के सलापड़ में टैक्सी सवार से 192 ग्राम चिट्टा बरामद….

मंडी, 09 सितंबर : मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने टैक्सी सवार व्यक्ति से 192 ग्राम चिट्ठा/हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की वीरवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर ASI शेर सिंह के नेतृत्व में सलापड़ के समीप यातायात चेकिंग के लिए मौजूद थी उसी दौरान बिलासपुर की तरफ़ से आ रही एक टैक्सी को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार 32 वर्षीय व्यक्ति से 192 ग्राम चिट्ठा/हेरोइन बरामद की गई. वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह मकान नंबर 77/10 टारना हिल डाकघर मंडी तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने 32 वर्षीय व्यक्ति से 192 ग्राम चिट्ठा/हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।