सुंदरनगर में 2 बाईको की भिडंत, बाईक के उड़े परखच्चे, सवार घायल…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 20 मार्च (DHN24×7) : चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मंडी के सुंदरनगर में सोमवार दोपहर दो बाईको की भिडंत में एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरी बाईक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उमेश कुमार निवासी पौड़ाकोठी जिला मंडी बाईक नंबर एचपी 31डी 2080 पर सवार होकर शहर के ललित चौक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। जवाहर पार्क के समीप पहुंचने पर अचानक दूसरी दिशा से आ रही बाईक के साथ उनकी टक्कर हो गई। जिससे उमेश कुमार की बाईक स्किड होकर सामने खड़ी जीप से जा टकराई। जबकि दूसरी बाईक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सड़क मार्ग पर इस दुघर्टना के उपरांत दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।