सुंदरनगर में टैक्सी सवार से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद……

मंडी/सुंदरनगर, 02 सितंबर : मंडी जिला पुलिस पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने वीरवार देर शाम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी गाड़ी में सवार 35 वर्षीय व्यक्ति के कब्ज़ा से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही पुलिस द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम वीरवार देर शाम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नाकाबंदी के दौरान स्थित पुंघ बेरियर के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान एक टैक्सी नंबर HP 01K 6389 गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कार में बैठे आरोपी अजय कुमार पुत्र अमरो गांव स्ट्रोथा डाकघर सुनारा तहसील व जिला चंबा जो मौजूदा समय में गांव पारसा डाकघर क्लॉथ तहसील मनाली में रहता है उसके कब्जा से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस थाना की टीम द्वारा आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने 35 वर्षीय व्यक्ति के कब्जा से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।