21 वर्षीय युवती की सीढ़ियों से गिर कर मौत, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू/बंजार, 13 सितंबर (हरीकृष्ण कौल) : कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शिल्ली के गांव शरूंगर में देर रात 21 वर्षीय युवती की सीढ़ियो से गिरने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुकन्या देवी 21 पुत्री निका राम गांव शरूंगर डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लू सोमवार देर रात शौच के घर से बाहर निकली तो सिढियों से गिर गई. सीढ़ियो से गिरने की आवाज पर परिवार के सदस्यों ने बेटी को गिरा हुआ पाया। जिस पर युवती को इलाज के लिए बंजार अस्पताल ले गए जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, डीएसपी बंजार खजाना राम ने बताया कि हादसा में मृतका शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।