सुंदरनगर : सलापड़ में युवक के कब्जा से 210 ग्राम चरस बरामद…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 13 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर l के तहत सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार दिल्ली निवासी युवक के कब्जा से 210 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी की टीम मुख्य आरक्षी ललित कुमार के नेतृत्व में सलापड़ में रविवार को नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने जब पंजाब रोडवेज की मनाली से रोपड़ जा रही बस को जांच के लिए रोका तो बस में सवार यात्रियों की तलाशी में जसकिरत पुत्र कंवर सिंह निवासी ए-22, पूर्व कैलाश घरी, नई दिल्ली के कब्जा से 210 ग्राम चरस बरामद की। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।