मंडी : सुंदरनगर के रोपा का 23 वर्षीय युवक लापता, पुलिस ने तलाश की शुरू……

सुंदरनगर, 04 अगस्त : बीएसएल पुलिस थाना के तहत रोपा गांव से एक 23 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है वही पुलिस परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीएसएल थाना पुलिस को दी गई शिकायत में उत्तमचंद निवासी गांव रोपा डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी ने बताया की उसका 23 वर्षीय भतीजा पुष्प राज 3 अगस्त को सुंदरनगर गया था लेकिन शाम 5 बजे के बाद उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा। जिसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका. वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।