रहस्यमई परिस्थितियों में तीर्थन घाटी का 28 वर्षीय युवक लापता, 1 सप्ताह से नहीं लगा कोई सुराग……

कुल्लू/बंजार, 27 सितंबर (हरिकृष्ण कौल) : कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी से एक युवक के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। करीब एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत शर्ची के जमाला गांव से 28 वर्षीय सेस राम पुत्र हीरा सिंह रहस्यमई परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गया है। इधर-उधर पता करने पर भी अभी तक युवक का कोई भी सुराग साथ नहीं लगा पाया है। लापता युवक के बड़े भाई दिवान चन्द ने थाना बंजार में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा भाई को ढूंढने की गुहार लगाई है।
ग्राम पंचायत शर्ची के जमाला गांव निवासी दिवान चन्द ने बंजार पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसका छोटा भाई सेस राम बीते 21 सितंबर को अपने घर से लापता हो गया है। उसका सारा सामान जुते, कपड़े और पर्स सब घर पर है। इन्होने अपने तौर पर उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। युवक के परिजन उसकी तलाश के लिए पिछले सात दिनों से दर-दर भटक भटकने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि लापता युवक और उसके पिता के बीच जमीन बेचने को लेकर झगड़ा भी हुआ था। वही परिजनों ने शक जताया है कि उसके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और युवक को ढूंढने का हर प्रयास किया जा रहा है।