
सुंदरनगर : पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत नमोल गांव से एक 32 वर्षीय व्यक्ति के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रीना देवी पत्नी चैन सिंह गांव नमोल डाकघर बरोटी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी नें बताया की उसका पति शराब के नशे में धुत रहता है. बीते शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता-पता नहीं चल पाया. बैंक पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। और व्यक्ति को ढूंढने का हर प्रयास किया जा रहा है।