मंडीहिमाचल प्रदेश
5 जुलाई को सुंदरनगर में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, विभाग ने की सहयोग की अपील….

सुंदरनगर : 11केवी जैन फीडर के रखरखाव व जरूरी मरम्मत कार्य के लिए उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के विद्युत अनुभाग कलोहड़ के अंतर्गत आने वाले कलोहड़, कपाही, मेरा, मेरामसित व धनेश्वरी में मंगलवार 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विभाग में सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विकास शर्मा ने बताया कि 11केवी जैन फीडर के रखरखाव व जरूरी मरम्मत कार्य के लिए उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के विद्युत अनुभाग कलोहड़ के अंतर्गत आने वाले कलोहड़, कपाही, मेरा, मेरामसित व धनेश्वरी में मंगलवार 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।