सुंदरनगर में चलती बाइक से गिरी 60 वर्षीय महिला, मिली दर्दनाक मौत….

सुंदरनगर/बिलासपुर, 07 सितंबर : मंडी जिला सुंदरनगर में चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलापड़ के समीप एक महिला अचानक चलती बाईक से नीचे गिर गई जिस कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी ही हालत में महिला को सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विद्या देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी जीत राम गांव व डाकघर धौनाकोठी जिला बिलासपुर अपने बेटे के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सुंदरनगर की ओर आ रही थी। इस दौरान सलापड़ फायर स्टेशन के पास पीछे बैठी महिला को चक्कर आ गया और वह मोटरसाईकिल से नीचे गिरकर बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में महिला को तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है। और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।