68 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंती की हिम्मत को सलाम, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन…

1 min read

मंडी/सुंदरनगर, 11अगस्त : मंडी जिला में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश कहर बनकर सामने आई है। क्षेत्र में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण भूस्खलन से आए मलबे में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने हौंसला दिखाते हुए 4 घंटे लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सकुशल बाहर निकाला गया है। मामला मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग क्षेत्र का है। जहां महिला लगभग 4 घंटों तक मलबे में घुटनों तक फंसी रही। घटना की सूचना मिलने के उपरांत बीबीएमबी फायर सर्विसेज, हिमाचल प्रदेश होमगार्ड रेस्क्यू टीम और स्थानीय प्रशासन ने 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने खुद पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। घायल महिला को उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल बीएसएल टाउनशिप अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग क्षेत्र में एक रिहायशी मकान साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आ गया। मकान में रहने वाले 9 सदस्य अचानक से आए मलबे से भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान परिवार की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंती मलबे की चपेट में आ गई। कुलवंती कमर तक मलबे में दब गई और उनकी टांगों पर मौके पर रखी लोहे की शटरिंग प्लेट्स आ गई। इस महिला बुजुर्ग महिला मलबे से बाहर नहीं निकल पाई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन,बीबीएमबी फायर सर्विसेज और प्रदेश होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को सकुशल मलबे से बाहर निकाल लिया। महिला की टांगों में चोट आई है और बीएसएल टाऊनशिप अस्पताल में उपचाराधीन है।

जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि जंगमबाग क्षेत्र में प्रशासन को सुबह 5 बजे महिला के मलबे में फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रेस्क्यू टीम्स को भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि महिला को सकुशल रेस्क्यू कर दिया गया है। धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि महिला के टांगों पर छोटे आने के कारण अभी उपचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!