डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है पुलिस की लाख कोशिशो के बावजूद भी इन पर लगाम लगाना मुश्किल हो चुका है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत जरल गांव में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए का सोना चांदी के साथ कैश उड़ा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जुगाहन के जरल गांव में प्रेम चौधरी के घर पर चोरों ने देर रात सेंध लगा लाखों रुपए का सोना और चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रेम चौधरी की पत्नी रात को घर पर अकेली थी और परिवार के अन्य सदस्य किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। जब प्रेम चौधरी की पत्नी सुबह 4:30 बजे उठी तो कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक पाया। बाहर आकर देखा तो कमरे की ग्रिल उखड़ी पड़ी थी और अंदर रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जांच की गई तो अलमारी में रखें करीब 5 लाख 70 हजार रुपए के गहने और 11 हजार रुपए की नगदी गायब पाई गई। वही, मौका पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और चोर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।