
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जब पहाड़ों से मलबा गिरा, रास्ते बंद हुए, बारिश थमी नहीं और खतरे हर मोड़ पर थे। उस समय एक आवाज़ हर मोर्चे पर डटी रही, पंडोह पुलिस। सिर्फ कंधे पर वर्दी नहीं, दिल में इंसानियत और सेवा की भावना लिए, चौकी प्रभारी अनिल कटोच के नेतृत्व में यह टीम 24 घंटे आपदा प्रभावितों की सेवा में लगी रही। पर बात यहीं नहीं रुकी। जब चारों ओर मदद की पुकार थी, तब इन पुलिसकर्मियों ने आगे आकर अपनी अपने जेब से 17,202 रुपए की राशि एकत्रित की, जिसे पूरी पारदर्शिता से माता बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट बाखली के खाते में जमा किया गया। बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट बाखली के प्रधान टेक चन्द नें बताया कि पंडोह पुलिस का यह योगदान सराहनीय है, जिसके लिए इन्होने अनिल कटोच और इनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया है। टेक चन्द नें बताया कि मन्दिर कमेटी के द्वारा भी कुछ रकम प्रभावितो के लिए एकत्रित कि जा रही है। इन दोनों राशियों को जल्द आपदा प्रभावित जरूरत मंद लोगो को या फिर उपायुक्त मंडी के आपदा राहत कोष में भेंट करेंगे।
12 पुलिसकर्मियों के सहयोग से जुटी इस राशि की लिस्ट अपने आप में प्रेरणा है, जिसमे अनिल कटोच चौकी प्रभारी 2,100 , महिला कांस्टेबल पूजा 5,000 रुपए, महिला कांस्टेबल प्रियंका 1,000, महिला कांस्टेबल शीतल पटियाल 1,000, महिला कांस्टेबल तनूजा शर्मा 1,000, कांस्टेबल कमलजीत 501, सविता पुत्री हेड कांस्टेबल हेम राज 2,100, महिला कांस्टेबल राजकुमारी 1,000, कांस्टेबल ललित गुप्ता 1,000, कांस्टेबल पवन 1,001, कांस्टेबल अमित कुमार 1,000 और एचएएसआई अमरनाथ नें 500 आपदा प्रभावितो के लिए दिए।

पृष्ठभूमि में तैनात रहे, पर दिल से सबसे आगे निकले :
बारिश की मार झेलते हुए, लैंडस्लाइड से जूझते हुए, रास्ते खुलवाते हुए और जान बचाते हुए ये वही पुलिसकर्मी हैं जो एक पल को नहीं रुके। स्थानीय लोग लगातार सोशल मीडिया पर इन पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुआ कह रहे है कि जब पूरा इलाका अंधेरे में था, तब उम्मीद की रोशनी वर्दी में दिखी। इस आपदा में पंडोह पुलिस चौकी की यह पहल पूरे हिमाचल, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है। संकट के समय सरकारी कर्मचारी भी किस तरह से मानवता का उदाहरण बन सकते हैं, यह इस टीम ने साबित किया है।

Author: Daily Himachal News
