महिला एवं विकास विभाग में 45 पद खाली,भरने में सरकार नहीं दिखा रही दिलचस्पी : सोहन लाल ठाकुर

1 min read

मंडी/सुंदरनगर, 26 अगस्त : विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के पूर्व विधायक एव हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार नौकरियों देने के बड़े-बड़े दावे करती नहीं थकती हैं। वहीं क्षेत्र के विधायक भी विकास के दावों का रोना रोते रहते हैं, जबकि सुंदरनगर में सरकारी दफ्तरों की हालत गंभीर चल रही है। आम आदमी की कल्याण की सरकारी योजनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सुंदरनगर में ही 45 पद खाली चल रहे हैं। हैरानी का पहलू है कि इन पदों को भरने में सरकार दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जबकि मल्टी टास्क भर्ती के लिए प्रदेश सरकार पर ही जुगाड़ बाजी की गई है उन्होंने कहा कि इस कारण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों से जुड़े बाल विकास विभाग की योजनाए चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुंदरनगर उपमंडल के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद नहीं भरने के पीछे सरकार की क्या मंशा हो सकती है यह समझ नहीं आ रहा है आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार नहीं बुलाने के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह हालत मुख्यमंत्री के गृह मंडी जिले के प्रमुख सुंदर नगर शहर की है। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों के खाली पदों को भरने को लेकर विभाग की ओर से साक्षात्कार बुलाने का दूर तक कोई कार्यक्रम नजर नहीं आ रहा है। इन पदों को भरने से जहां सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचना था वही लोगों को रोजगार के अवसर भी हासिल होने थे। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी ना हो जिसके चलते यह लोग इन्हें भरने में इच्छुक नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!