
किन्नौर, 22 जनवरी (अनिल कुमार) : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के निचार के एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगो की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है मामला शनिवार रात का है जब ये सभी लोग आल्टो कार में सवार हो कर निचार की तरफ जा रहे थे। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार देर रात एक आल्टो कार मे सवार होकर 4 लोग निचार की तरफ जा रहे थे जैसे ही कार एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप पहुंची तो कार खाई में लुढ़क गई जिस कारण कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
वही पुलिस थाना भावनगर के एमएससी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मृतक महावीर सिंह व अमर सिंह निचार से ताल्लुक रखते थे जबकि दो अन्य घायल जगदेव व चन्द्रभगत रोकचारंग गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर भी पुलिस गहनता से जांच करेगी।