कांगड़ा : सब्जियों में सफेद मक्खी व मक्की की फसल में फॉल आर्मी वॉर्म, विभाग ने किया निरीक्षण…..

1 min read

नूरपुर (भूषण शर्मा)

सोमवार को कृषि विभाग द्वारा नूरपुर में सब्जियों में सफेद मक्खी एवम मक्की की फसल में फॉल आर्मी वॉर्म के भारी प्रकोप की समस्या को देखते हुए भलेटा, छत्रोली, तथा बडवाल में निरीक्षण किया गया, तथा किसानों को इसकी समस्या से निजात पाने के लिए इसके नियन्त्रण बताए गए तथा साथ ही कृषि विभाग द्वारा किस प्रकार से किसानों की सहायता की जा रही है उसके बारे में जानकारी दी गई।

बता दें कि कृषि विभाग द्वारा (थाई-मैथो-जाम) या (एसीटा- माई-प्रीड) एक ग्राम प्रति लिटर पानी में मिलाकर  छिड़काव की सिफारिश की गई ताकि फसल का आगामी समय में कम नुकसान लोगों को झेलना पडें । इस मौके पर कृषि विभाग से विषयवाद विशेषज्ञ सुनील दत्त शर्मा और कृषि विकास अधिकारी राजीव कुमार उपस्थित रहे। साथ ही कृषि विभाग आत्मा नूरपुर की तरफ सहायक प्रबंधक अधिकारी हरजीत सिंह व मनीष जमवाल ने प्राकृतिक ढंग से बीमारियों  व कीट नियन्त्रण के लिए प्राकृतिक उपाय बताये तथा विभाग की तरफ से आगामी समय में हरसंभव  सहायता का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!