April 1, 2023 |

Breaking News

कुल्लूहिमाचल प्रदेश

सैंज की पंचायतों के साथ नगर बंजार में भरे जाएंगे आशा वर्कर के पद…..

कुल्लू/बंजार (हरिकृष्ण कौल)

कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत दूसाड देवरी धार, तलवाड़ा में एक-एक पद आशा कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर 1 से 7 में 2 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी बंजार की ओर से आवेदन पत्र 20 सितंबर शाम 5 बजे तक मांगे गए। जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी बंजार सपना शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत दूसाड, देवरी धार एवं नगर पंचयात बंजार वार्ड नंबर 1 से 7 में आशा वर्करों के खाली पदों को भरने के लिए साक्षात्कार खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बाजार में 22 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। हालांकि विभाग की ओर से प्रार्थी को साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। आशा वर्कर के लिए उम्मीदवार उपरोक्त पंचायतों व नगर पंचयात के वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए। प्रार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। सपना शर्मा ने कहा कि शादीशुदा , विधवा ,तलाकशुदा एकल नारी, उम्मीदवारो को इस पद के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। शैक्षणिक योगिता पंचायतों के लिए कम से कम आठवीं पास वालों के लिए 10वीं पास के अतिरिक्त परिवार को समाजिक संबंधित कार्यों में योग्यता व रुचि रखती उम्मीदवार अपने-अपने आवेदन पत्र को सादे कागज में दस्तावेजों की फोटो कॉपी सहित सत्यापित करवाकर भेजे साक्षात्कार के दिन अपने साथ मूल प्रतियां भी साथ में अधिक जानकारी के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बंजार में संपर्क किया जा सकता है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close