ANTF टीम ने 140 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, जांच शुरू…!!!

बिलासपुर/स्वारघाट, 13 मार्च (DHN24×7-मनदीप राणा) : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला मे एंटी नारकोटिक्स फोर्स टीम ने 148 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स फोर्स टीम सोमवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट के आरटीओ बैरियर के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक वोल्वो बस यूपी नंबर 32 पीएन 8107 को रोका तो बस में सवार व्यक्ति घबरा गया जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 148 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ। व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्द मुस्तफा साउथ दिल्ली के रुप में हुई है।
मामले की पुष्टी डीएसपी हैडक्वाटर राज कुमार ने की है ल उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जो अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया है वह निरंतर जारी रहेगा और नशे के कारोबारियो को बखशा नहीं जायेगा।